डेंगू होने पर क्या करे ?
डेंगू होने पर क्या करे ?
डेंगू बुखार पहले तो समान्य बुखार की तरह ही होती है और धीरे धीरे य़ह अपना पाव पसार लेती हैं और सही समय मे सही तरह से इलाज ना होने पर मरीज़ की बहुत कम समय मे हालत खराब होते होते मौत जाती हैं
डेंगू बुखार केसे होती है ?
डेंगू बुखार मादा एडीज इजिप्ट मच्छर के काटने से होता है
डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय मे काटते हैं
डेंगू मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते।
डेंगू की रोकथाम
जेसा की हम जानते हैं डेंगू मच्छर से फैलने वाली बीमारी हैं तो इसका इलाज और रोकथाम तभी कर सकते हैं जब हम मच्छर के काटने से बचे रहेगे इसलिए मच्छरों से बचने के लिए
- दिन मे पूरे बाजू की शर्ट या टी शर्ट पहने
- पूरी body पर क्रीम या ऑइल की मालिश करे
- घर के आसपास सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें पानी इकट्ठा ना होने दे
गिलोय की सात से आठ इंच लंबी डाली को कूट कर उसे 150 gm पानी मे उबालें और जब पानी 50 से 60 gm रह जाता है तो उसे थोड़ा ठंडा होने पर पी लिजिए
गिलोय ब्लड सेल को बहुत तेजी से बढ़ाता है
बकरी का दूध
Comments
Post a Comment